*एपीएस हॉस्टल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री साथ बैठकर किया भोजन*

सारंगढ़ । मुख्यमंत्री निवास राजभवन रायपुर में अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करने व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित था । उक्त योजना तहत छग राज्य के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं शामिल हुए थे । पूरे छग राज्य में केवल सोलह निजी विद्यालय ही योजना के तहत नामित हैं । जिसमें महासमुंद ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में केवल अशोका पब्लिक स्कूल ही इस योजना के तहत सर्व सुविधा युक्त आवासीय विद्यालय के सारे मापदंडों को पूरा करते हुए नामित हुआ है । उक्त योजना के तहत कर्मकार पालकों के बच्चों को छठवीं से बारहवीं कक्षा तक की पूरी पढ़ाई निजी स्कूलों में पूर्णतः निशुल्क करवाई जाएगी । अशोका पब्लिक स्कूल में अभी वर्तमान में पाँच बच्चे इस योजना के तहत प्रवेश ले चुके हैं । अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना के तहत विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी रेणु पटेल , वंश लहरे , साक्षी निषाद, माही साहू व माही चौहान को मुख्यमंत्री महोदय ने प्रशस्ति पत्र व स्कूल बैग भेंट करते हुए सम्मानित किया साथ ही माही साहू के साथ मान. मुख्यमंत्री महोदय ने प्रत्यक्ष रूप से संवाद करते हुए रेणु पटेल नामक बच्ची के साथ बैठकर रात्रि भोजन भी किया । सभी बच्चे मुख्यमंत्री महोदय को प्रत्यक्ष रूप से अपने सामने देखकर काफी खुशी का अनुभव कर रहे हैं ।