BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

भाटापारा में ऑयल पाम की खेती जोरों पर, 8 हेक्टेयर में हो चुका रोपण







बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के किसान अग्रसर…अब तक 8 हेक्टेयर में ऑयल पाम क़ा रोपण पूर्ण..बिजरडीह के किसान ने 2 हेक्टेयर में की ऑयल पाम का खेती।
भारत सरकार द्वारा तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल पाम संचालित किया जा रहा है। ऑयल पाम खेती के फायदे को देखते हुए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के किसान भी इस खेती में रूचि ले रहे हैं। अब तक विकासखंड सिमगा के ग्राम जरौद में 2 हेक्टेयर एवं भाटापारा के ग्राम बिजराडीह में 6 हेक्टेयर कुल 8 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पाम पौधों का रोपण पूरा कर लिया गया है।


उक्त योजना से बिजरडीह के लाभान्वित किसान यशवंत ध्रुव ने बताया कि यह योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना है जिसमें ऑयल पाम पौधे,देखरेख,तार घेरा,बोर खनन ,बोर पंप,तालाब गहरी करण से लेकर ट्रेक्टर खरीदी तक के लिए सरकार से अनुदान दिया जाएगा।साथ ही इस खेती के साथ सब्जी भाजी की भी खेती की जा सकती है।




वही इस सम्बंध में विकासखण्ड ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अजय अनंत ने बताया कि इस खेती के लिए किसानो को जागरूक किया जा रहा है, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा साथ ही सरकार से मिलने वाला अनुदान भी प्राप्त होगा। वही ऑयल पॉम की खेती से वार्षिक उत्पादन प्रति एकड़ 10 से 12 टन उत्पादन होता है एवं न्यूनतम मजदूर की आवश्यकता  होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest