BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
खरोरा में बड़ी घटना: बदबूदार मशरूम खाने से 9 गायों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

छत्तीसगढ़ के खरोरा क्षेत्र के ग्राम रायखेडा में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां गोठान में मोजे मशरूम का वेस्टेज यानी बदबूदार और गंदा मशरूम खिलाने से 9 गायों की मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ग्राम पंचायत रायखेडा ने मोजे मशरूम का यह वेस्टेज मंगवाया था, जिसे गायों को खिला दिया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खरोरा थाने में मोजे मशरूम पिकरीडीह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सरपंच पर ग्रामीणों को देख लेने की धमकी देने का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर ग्राम रायखेडा के लोगों में काफी आक्रोश है। वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गायों की मौत से उन्हें काफी नुकसान हुआ है और इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।