परपोड़ी में गणेश विसर्जन के दौरान बवाल: दो पक्षों में मारपीट, महिलाएं और बच्चे घायल

छत्तीसगढ़ के परपोड़ी जिले के नवागांव खुर्द में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में लाठी और डंडों से महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
ग्रामीणों का कहना है कि गणेश विसर्जन के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा गया और उन्हें भी चोटें आईं।
बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना परपोड़ी पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। परपोड़ी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घटना की खबर मिलते ही भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता भी थाना पहुंचे।
कांग्रेस पक्ष के लोगों ने लगभग आधा घंटा तक रोड जाम कर दिया था, जिससे आवागमन बाधित हुआ। बाद में समझाइश के बाद चक्का जाम कर रहे लोग अपने घर चले गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भाजपा नेताओं ने मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। नवागांव खुर्द की इस घटना से इलाके में तनाव है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।