BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
बीच रास्ते पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म डायल 112 बनी सहारा

सारंगढ़। ग्राम जिल्दी की 34 वर्षीय सुनीता पति परमेश्वर को प्रसव पीड़ा उठी। वह सातवें महीने की गर्भवती थीं। परिजनों ने तुरंत डायल 112 को कॉल कर मदद मांगी। घटना के दौरान बीच रास्ते में ही सुनीता ने एक पुत्री रत्न को जन्म दिया। डायल 112 के आरक्षक राधेश्याम निषाद (आईडी 191) और चालक भूपेंद्र शर्मा (आईडी 150) ने तत्परता दिखाते हुए मां और नवजात को सुरक्षित गोड़म अस्पताल पहुंचाया। वहां दोनों को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया और कहा कि- समय पर मदद न मिलती तो हालात गंभीर हो सकते थे। डायल 112 की त्वरित कार्यवाही से मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं।