अमोदी में नल जल योजना की दुर्दशा: बनी टंकी, लेकिन पानी नहीं

बलौदा बाजार भाटापारा जिले के जनपद पंचायत कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोदी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण तो हुआ है, लेकिन यह योजना अभी तक चालू नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का कहना है कि टंकी बनने के बावजूद घरों में लगे नलों से पानी नहीं आ रहा है, जिससे घरों में लगे टोटी तक टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव सरपंच द्वारा जिला कलेक्टर को इस संबंध में सूचना नहीं दी गई है, जिससे योजना को जल्द से जल्द चालू करने की उम्मीद नहीं है। उनका कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि और सचिव की निष्क्रियता के कारण नल जल योजना अमोदी में फ्लॉप साबित हो रही है।
ग्रामीण परेशान हैं कि जब पानी टंकी का निर्माण हो चुका है तो अभी तक इसे चालू क्यों नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि शासन की इस बड़ी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है, जो निराशाजनक है। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों और प्रतिनिधियों को इस योजना को जल्द से जल्द अमल में लाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि उन्हें स्वच्छ पेयजल मिल सके।