BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

श्रमजीवी पत्रकार संघ का होगा सम्मेलन



सारंगढ़। छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के आयोजन का मार्गप्रशस्त हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के नेतृत्व और सार्थक प्रयासों से यह सम्मेलन सुनिश्चित हुआ है, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं । पत्रकारिता जगत में यह सम्मेलन बेहद अहम माना जा रहा है, क्यों कि – इसके माध्यम से न केवल संगठन की कार्य योजना पर चर्चा होगी बल्कि पत्रकारों की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए ठोस दिशा भी तय की जाएगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई है । इसी सिलसिले में संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर आयोजन के लिए समय निर्धारित किया है। यह मुलाकात बेहद सकारात्मक रही और इससे संगठन के पदाधिकारियों तथा पत्रकारों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की एक जुटता को सुदृढ़ करना और पत्रकारिता की चुनौतियों का सामना करने के लिए ठोस रणनीति तैयार करना है। वर्तमान समय में पत्रकारों को सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी स्तर पर कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में यह सम्मेलन उनके हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्रमजीवी पत्रकार संघ ने घोषणा की है कि सम्मेलन में प्रदेश स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा, मानदेय पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest