अमोदी जोक नदी पुल की जर्जर स्थिति से आमजन परेशान


बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से गिरौदपुरी धाम को जोड़ने वाला अमोदी जोक नदी पुल इन दिनों अपनी जर्जर हालत के कारण ग्रामीणों और राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। पुल पर जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन चारपहिया वाहन खराब हो रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इसी मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, अधिकारी-कर्मचारी और आमजन आवाजाही करते हैं, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभाग ने इसकी सुध नहीं ली है। कुछ दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब गिरौदपुरी दर्शन करने पहुंचे थे और अमोदी में उनका स्वागत भी किया गया था, इसके बावजूद पुल की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि हर मंगलवार को जिला मुख्यालय में कलेक्टर के द्वारा सभी अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाती है, फिर भी इस गंभीर समस्या को अब तक संज्ञान में नहीं लिया गया है। अमोदी जोक नदी पुल की खराब हालत से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने मंत्री एवं जिला प्रशासन से पुल की तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग की है।