BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
तेज बारिश से बिलासपुर बेहाल, घरों और सड़कों पर भरा पानी

बिलासपुर मंगलवार शाम से लगातार हो रही तेज बारिश ने स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले बिलासपुर की पोल खोल दी है। शहर के कई वार्डों में जलभराव की स्थिति ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी नगर निगम के वार्ड नंबर 13 और 14 के रहवासियों को झेलनी पड़ रही है।
अभिषेक विहार कॉलोनी फेस 01 और 02 में स्थिति बेहद खराब है। नाले का पानी उफान पर है और जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों के भीतर तक पानी घुस गया है। कॉलोनी की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस समस्या के लिए निगम पार्षद की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया।