*खैरागढ़ ब्रेकिंग*
आशीष लॉज में रहस्यमयी मौत: बाथरूम में फंदे पर मिला युवक, कमरे से नहीं मिला कोई सामान*

खैरागढ़। नगर के जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज के रुम नंबर 306 में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दरवाजा तोड़ा गया। भीतर बाथरूम में 27 वर्षीय युवक का शव पलंग की चादर से बने फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान रायपुर सीतानगर वार्ड क्रमांक 3 निवासी करण पाल, पिता डोमन पाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, करण ने 30 अगस्त को लॉज में कमरा लिया था और खुद को घूमने आया बताकर ठहरा था। 1 सितंबर को आखिरी बार उसे कमरे से बाहर जाते देखा गया, उसके बाद दरवाजा बंद ही रहा। बीती रात मैनेजर ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आज सुबह कर्मचारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो चौंकाने वाला नजारा सामने आया।
कमरे से कोई बैग या निजी सामान नहीं मिला, केवल एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने कमरे को सील कर परिजनों को सूचना दी है। फिलहाल मौत आत्महत्या है या साजिश, इसकी जांच की जा रही है।