*डीएपी यूरिया की खाद, दिलाई भूपेश बघेल की याद – युधिष्ठिर नायक*

बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान अपने खेत खलिहान में जाकर आंसू बहा रहे हैं, एक तरफ प्रकृति खंड वर्षा कर किसानों को रूला रही है , वही दूसरी ओर बीजेपी की साय सरकार किसान के लिए खाद व्यवस्था नहीं कर पा रही है, जिससे किसानों की फसल खाद की कमी से बर्बादी की कगार में पहुंच चुकी है
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल ने भाजपा सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार नहीं चाहती की यहां के किसान खुशहाल हो, उनकी दिन दोगुनी रात चौगुनी विकास हो, इसीलिए जान बूझकर खाद की कमी कर रही है, बिजली बिल बढ़ोतरी कर रही है, खाद्य पदार्थों में GST लगा रही है, ग्राम पंचायतो में कई प्रकार की टैक्स लगा रही हे, जल जंगल जमीन को व्यापारियों के हाथ बेच रही है, इससे यह साबित होता है कि ये सरकार किसान विरोधी होने के साथ साथ मजदूर विरोधी हैं, और व्यापारियों की हितैषी हैं तब तो व्यापारियों की गोदाम भरी हुई है और सहकारी सोसाइटी खाली पड़ी हुई है l
आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर किसान, मजदूर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को याद कर रहा है, और सोच रहा है, हमने ये क्या कर डाला कि, हम सबको ये दिन देखना पड़ रहा है,