BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
*बेमेतरा में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल की पहली बैठक*

बेमेतरा जिला मुख्यालय के सिंघोरी वार्ड में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल की पहली बैठक जोरदार तरीके से संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव हनुमंत साहू ने कमान संभाली और जिला अध्यक्ष देवराम साहू के साथ बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे
बैठक में मजदूरों से जुड़े अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। हनुमंत साहू ने कहा कि कई कंपनियों और राइसमिल, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट में काम करने वाले मजदूरों को कम वेतन मिलता है और उन्हें ईपीएफ, बीमा और अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
हनुमंत साहू ने कहा कि अब मजदूरों के हक पर डाका नहीं पड़ेगा और यूनियन हर हाल में उनका अधिकार दिलाकर रहेगी। आने वाले दिनों में यूनियन मजदूरों की आवाज़ उठाएगी और उनके हक की लड़ाई तेज करेगी।