सूरजपुर ब्रेकिंग: अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर सोनगरा ग्राम में धंसी सड़क, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी, पुलिस ने संभाली स्थिति।

सूरजपुर में बड़ा हादसा हुआ है, जहां अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर सोनगरा ग्राम में सड़क धंस गई है। सड़क के बीचों-बीच पांच फीट से अधिक गहरा गड्ढा हो गया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। यह मार्ग स्टेट हाइवे क्रमांक 2A है, जो अम्बिकापुर से भटगांव, जरही, प्रतापपुर होते हुए बनारस को जोड़ता है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवागमन को बाधित कर दिया है। यूपी और बिहार के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सड़क धंसने का यह मामला सामने आया है। सड़क धंसने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
ऐसे मामलों में अक्सर सड़क निर्माण या रखरखाव में लापरवाही को कारण माना जाता है। सूरजपुर जिले में इससे पहले भी सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो