BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा
नवीन शासकीय महाविद्यालय माना कैम्प में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन

रायपुर छग माना कैम्प स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में शनिवार को दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माना कैम्प नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय यादव उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में 60 से अधिक नए छात्र भविष्य की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए अपनी पढ़ाई शुरू कर रहे हैं।
महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. कीर्ति तिवारी ने कहा कि बीए और बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्रों का दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी और कॉलेज के सामने संचालित सिगरेट और गुटखा दुकान की शिकायत की बात कही।
सांसद प्रतिनिधि निमाई बिश्वास ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक काम किए जाने चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।