*स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने शिक्षिका की वेतन और एरियर्स समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश*

बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव 25 अगस्त 2025 को बार नवापारा अभ्यारण के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें रेस्ट हाउस में सावित्री तम्बोली पति स्वर्गीय श्री अरुण कुमार तम्बोली, सहायक शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी (ब), विकासखंड कसडोल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से एक आवेदन प्राप्त हुआ। सावित्री तम्बोली ने अपने आवेदन में सितंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक का वेतन और फरवरी 2023 से अगस्त 2024 तक की अंतर राशि का भुगतान न होने की बात कही।

मंत्री गजेंद्र यादव ने आवेदन का अध्ययन करने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद ध्रुव को वेतन और एरियर्स देने के निर्देश दिए। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है, जिससे सावित्री तम्बोली को जल्द से जल्द वेतन और एरियर्स मिल सके। मंत्री के इस कदम से शिक्षकों को समय पर वेतन और एरियर्स मिलने की उम्मीद है, जिससे उनकी आर्थिक समस्याएं दूर हो सकेंगी ¹.
