दुर्गा पूजा और छठ पूजा के लिए बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के बीच चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रायपुर / बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर के मध्य 22 फेरों के लिए दुर्गा पूजा , दीपावली एवं छठ पूजा हेतु साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को लगभग 25 हजार कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की विशेष पहल की जा रही है ।
गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दिनांक 09 सितम्बर 2025 से 18 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी । जबकि गाड़ी संख्या 08262 यलहंका(बेंगलुरु)-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यलहंका से दिनांक 10 सितंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी ।
इन गाड़ियों का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है । इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 02 एसी-III इकोनामी, 08 एसी-III, 01 एसी -II तथा जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।