कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह का हुआ भव्य आयोजन, सारंगढ़ में दिखा महिला सशक्तिकरण का अद्भुत संगम

सारंगढ़ जिले के जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ,जनपद सभापति रोहित महिलाने, जनपद अध्यक्ष ममता राजीव सिंह, कोमल शशि पटेल, चंद्रकुमार नेताम, सतीश अजय, हीरा भैरव जटवार और अन्य सदस्यों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए, सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला परियोजना अधिकारी को बधाई दी।
कार्यक्रम में मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने अपने संबोधन में मातृ शक्ति का सम्मान करते हुए कहा कि विद्या की देवी सरस्वती, धन की देवी माँ लक्ष्मी, और शक्ति की देवी माँ दुर्गा तीनों ही रूप में मातृ शक्ति को पूजा जाता है। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं का सम्मान किया और कार्यक्रम में भाग लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में, जिला परियोजना अधिकारी को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी गई और सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।