स्वतंत्रता दिवस समारोह में आकांक्षा सिंह का हुआ सम्मान, जिले का नाम किया रौशन

खैरागढ़. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गातापार नाका विकासखंड छुईखदान में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक आंकाक्षा सिंह को वनांचल के बैगा बाहुल क्षेत्र में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन एवं जनजागरूकता अभियान के लिये स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 15 अगस्त को सम्मानित किया गया. मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की बहुत ही होनहार ग्रामीण चिकित्सा सहायक आकांक्षा सिंह को रोगों के प्रति जन जागरूकता कार्य, मातृत्व स्वास्थ्य में शत प्रतिशत गर्भवती पंजीयन, मलेरिया के सकारात्मक प्रकरणों में कमी एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सास, बहु सम्मेलन जैसी योजना के सफल संचालन के लिये स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर उन्होंने पूरे केसीजी जिले का नाम रौशन किया है. ये बड़ी कामयाबी हासिल करने पर आकांक्षा सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा के सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, केसीजी कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, एसपी लक्ष्य शर्मा, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, जिला पंचायत केसीजी उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा, जिला पंचायत सभापति अरुणा राजू बनाफर सिंह, महिला मोर्चा जिला भाजपा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा नंद चंद्राकर, नपा सभापति रेखा गुप्ता, भाजपा नेता विकेश गुप्ता, जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह बोनी, खैरागढ़ के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन, डॉ. पंकज वैष्णव, डॉ. प्रीति वैष्णव, खैरागढ़ की दंत चिकित्सक डॉ. अनम फातिमा, डॉ. नीतिराज सिंह, ऋषिदीप सिंह, शेफाली सिंह, सेंकी सिंह व सोहैल खान सहित सभी चिकित्सक व स्टाफ एवं आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान समिति, निर्मल त्रिवेणी अभियान से भागवत शरण सिंह एवं टीम, शांतिदूत संस्था के अनुराग तुरे एवम टीम, ईकरा फाउडेशन संस्थापक सदस्य एवम नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, अध्यक्ष खलील कुरैशी व सचिव मो. याहिया नियाज़ी सहित समस्त सदस्यों एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सहित बुद्धजीवियों ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
संसाधनों में कमी रहने के बावजूद आकांक्षा ने बेहतर कार्य कर सफलता अर्जित की
खास बात ये है कि केसीजी जिला बनने के बाद पहले ही वर्ष में स्टाफ व संसाधनों में बहुत कमी के बावजूद लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत सन 2015 से ग्राम गातापार नाका में कार्यरत आकांक्षा सिंह हमेशा जरूरत पड़ने पर पहुंचविहीन बैगा क्षेत्र की निवासी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिये छुईखदान लाती रही है और आकांक्षा सिंह के गातापार नाका में पदस्थ होने के बाद ही वहां संस्थागत प्रसव शुरू हुआ जो एक बड़ी उपलब्धि है वही कायाकल्प योजना के लिये सन 2023 से उन्हें लगातार सांत्वना पुरस्कार भी मिल रहा है जो संगीत नगरी खैरागढ़ सहित पूरे केसीजी जिले के लिये गौरव की बात है. गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गातापार नाका में ग्रामीण चिकित्सा सहायक के रूप में पदस्थ आंकाक्षा सिंह को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा और छुईखदान ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष बघेल का सतत मार्गदर्शन मिलता रहा है साथ ही सहयोगी साथी कर्मचारियों और मैदानी स्वास्थ्य कर्मियों सहित पूरे टीम का अथक व सक्रिय सहयोग भी उन्हें मिलता रहा है और इसी का सुखद परिणाम है कि आकांक्षा सिंह ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ.