
सारंगढ़ । महिलाओं के साथ प्रताड़ना, हिंसा, उत्पीड़न, मानसिक या शारीरिक अत्याचार के मामलों में जिला काउंसलर श्रीमती अनुपमा केशरबानी द्वारा संवेदनशील, सहानुभूति पूर्वक मार्गदर्शक बन बिखरे परिवार को जोड़ने में सफलता पायी है । जिला इकाई के थानो व पुलिस कार्यालय में महिलाओं के साथ प्रताड़ना व घरेलू हिंसा से सबंधित प्राप्त शिकायत पत्र की सुनवाई व परामर्श हेतु पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा नियुक्त काउंसलर श्रीमती अनुपमा केशरबानी के द्वारा महिलाओं के साथ प्रताड़ना व घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतों का परिवार परामर्श केंद्र पुलिस कार्या. सारंगढ़ में काऊँसीलिंगकिया गया ।जिसमें चार बिखरते , टूटते हुए परिवार को जोड़ा गया । निःसंदेह आपके सकारात्मक सोच व अनुभव का लाभ पीड़ित परिवार को मिला । आपने अपने उत्तरों से पीड़ित परिवार को सुरक्षित महसूस कराते हुए , उनकी भावनाओं को मान्यता दी और व्यावहारिक सहायता का मार्ग प्रशस्त किया ।