
बिलाईगढ़ । ग्रापं देवरबोड में सरपंच के नेतृत्व में भोजली विसर्जन का कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हुआ । ग्रापं देवरबोड़ में रविवार को ग्राम के सरपंच माहेश्वरी भारद्वाज के अगुवाई में धूमधाम से भोजली विसर्जन किया गया । गांव में भोजली विसर्जन कार्यक्रम में सभी एक जगह इकट्ठा होकर डीजे के साउंड के साथ भोजली विसर्जन गांव के ही तालाब में किया गया । जिसमें गांव के समस्त प्रबुद्ध नागरिक, पंचगण , नशा मुक्ति महिला संगठन एवं नगरवासी के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे ।