
सारंगढ़ । छग शासन के मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय अपरांहन 11 बजे ग्राम चंदाई में भाजपा के जिला कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। 12 बजे महाविद्यालय मैदान में एक विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी अनेक कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण भी करेंगे। भाजपा जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने बताया कि – भा जपा के बहु प्रतीक्षित जिला कार्यालय का लोकार्पण 11 बजे मुख्यमंत्री जी के कर कमलो से होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव करेंगे । इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव , उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अन्य नेता, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष जालान भी उपस्थित रहेंगे ।भाजपा जिला प्रवक्ता अरविंद हरीप्रिया ने आम जनता भाजपा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।