BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*सेवाभारती की बहनों ने कैदियों को बांधी रक्षासूत्र*



सारंगढ़ । रक्षाबंधन का पर्व जेल में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । सेवाभारती की बहनों ने जेल में बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर सामाजिक समरसता, भाई चारे और मानवता का संदेश दिया । कार्यक्रम समाजसेवी सतीश यादव के नेतृत्व में किया गया । इस दौरान सेवा भारती की बहनें लिपि यादव प्रतिमा देवांगन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्य क्रम की शुरुआत जेल प्रांगण में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना से हुई । पश्चात बहनों ने राखी बांधकर भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की । जेल अधिकारी व सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में आपसी मतभेदों को भुलाकर सामाजिक समरसता और जनहित में कार्य करने का संदेश दिया गया । सेवा भारती के पदाधिकारियों ने कहा कि- संस्था पिछले कई वर्षों से समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करने कार्य कर रही है । इस अवसर पर ईशान यादव, प्रिंस गोपाल, राज गोपाल, शौर्य प्रताप यादव सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest