
सारंगढ़ । समाजसेवी सतीश यादव ने रायपुर रोड के जान लेवा गड्ढों पर बजरी मुरूम डलवाया जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी वर्षा के चलते रायपुर रोड में बड़े – बड़े गड्ढे सड़कों पर बन गए थे , जिसमें स्कूली बच्चे रोज दुर्घटना के शिकार हो रहे थे । इसकी सूचना कई बार प्रशासन को दी जा चुकी थी फिर भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई । कार्यवाही ना होते देख समाजसेवी ने शहर की सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम किया । लोगों के अनुसार इन गड्ढों के चलते लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही थी, और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी थीं। समाजसेवी ने पहल करते हुए इन गड्ढों को भरा, जिससे लोगों को राहत मिली है, लोगों ने समाजसेवी के कार्य की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि – इससे शहर की सड़कों की हालत में सुधार होगा।