*रक्षाबंधन पर विधायक लहरे ने पुलिस भाइयों को राखी बांधी*

बिलाईगढ़ । रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बिलाईगढ़ की विधायक कविता प्राण लहरे ने अपने मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक सरोकार का अद्भुत उदाहरण पेश किया। उन्होंने सरसीवा, भटगांव, बिलाईगढ़ थानों में पहुंच कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी और एक बहन का फर्ज निभाया। इस पहल की खासियत यह रही कि – विधायक ने उन पुलिस कर्मियों को याद किया, जो त्योहारों पर अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने राखी बांधकर न केवल उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया, बल्कि यह संदेश भी दिया है समाज के हर रक्षक को हमारा स्नेह और सहयोग मिलना चाहिए।
राखी बांधने के बाद लहरे ने पुलिस कर्मियों की कर्तव्य निष्ठा व समर्पण की सराहना की। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्ति मिल सके। कविता प्राण लहरे का यह कदम पुलिस प्रशासन और जनता के बीच भरोसे और भाईचारे को मजबूती देने वालासाबित हुआ है। उन्होंने दिखाया कि – एक जनप्रतिनिधि केवल नीतियां और योजनाएं बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी हो सकता है । यह पहल निश्चितह मानवीयता, सद्भाव और सेवा भाव की प्रेरणादायक मिसाल है।