
सारंगढ़ । सेवा भारती के सदस्यों ने समाज में सामाजिक समरसता लाने हेतु झुग्गी झोपड़ी , स्कूल एवं मोहल्ले में रक्षाबंधन पर्व को अनोखे अंदाज में मनाया । स्वीपर मोहल्ला एवं साहनी पारा में सेवाभारती के सदस्यों ने तिलक लगवाकर बहनों से राखी बंधवायें । इस दौरान समाजसेवी सतीश यादव ने अनेकों उपहार बहनों को प्रदान किए । इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दिया गया । समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि – भारत की सनातनी परंपरा है। इसके पीछे संपूर्ण विश्व के कल्याण की भावना रहती है। राजा बलि की कथा सुनाते हुए कहें कि -माता लक्ष्मी ने बलि को रक्षा सूत्र बांधकर अपने पति की मुक्ति मांगी थी। देवा सुर संग्राम में देवराज इंद्र को देवमाता शचि ने रक्षा सूत्र बांध कर उनकी विजयी की कामना की थी। द्रोपदी ने भगवान कृष्ण को साड़ी का एक टुकडा बांधा था उसके प्रतिफल में श्रीकृष्ण अनेकों साड़ियां देकर उनकी रक्षा की थी । कार्यक्रम में दिलीप साहू , जितेश जायसवाल , करण पटेल , प्रवेश मैत्री , अमित सारथी , आशीष केसरवानी उपस्थित रहे ।