*सरसीवां सीएमओ के साथ अध्यक्ष पुत्र ने की मारपीट व गाली गलौज*

सारंगढ़ । मैं ललित कुमार, नपं सरसीवां में मुख्य नपा अधिकारी के पद पर पदस्थ हूं । कार्यालयीन कार्य के दौरान कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित अध्यक्ष पुत्र सोमेश बंजारे व उपाध्यक्ष नारायण साहू एवं पार्षदों द्वारा बुलाया जा रहा है बोल कर मुझे व लेखापाल अखिलेश भारद्वाज को शिव कुमार एवं भुषण लहरे द्वारा बुलाया गया । समाकक्ष में जाने पर अध्यक्ष पुत्र सोमेश बंजारे एवं नारायण साहू द्वारा गाली गलौच करते हुए हाथापाई करने लगा बचाव करते हुए मैं वहां से निकला । अध्यक्ष पुत्र सोमेश बंजारे द्वारा जातिवाद में फंसा दुगां बोला गया उसके इस प्रकार के कृत्य से मैं भयभीत एवं आंशकित हूं कि – मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटित ना हो जाये। उपरोक्त कारणों से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का कष्ट करेंगे । मुख्य नपा अधिकारी नपं सरसींवा द्वारा शिकायत कापी अधिकारी को प्रेषित की है जिसमें संचालक संचालनालय नप्र शासन एवं विकास नवा रायपुर, कलेक्टर जिला सारंगढ़, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा) बिलाईगढ़ , तहसीलदार तहसील सरसीवां को भेज कार्यवाही की मांग सीएमओ ने की है ।