BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासरिया बरमकेलासुकमा

*सबको पढ़ना है सबको बढ़ना है – भागवत साहू*



सारंगढ़ । ग्रापंचायत गुड़ेली में भागवत साहू द्वारा अपने जन्म दिवस पर गुड़ेली , सेंदूरस , सरसरा के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में सभी विद्यार्थी को कॉपी पेन एवं पानी बोतल वितरण कियें साथ ही साथ मुंह मीठा कराया गया। बच्चों के मन में खुशी की लहर दिखाई दी,  कॉपी , पेन एवं पानी बोतल पाकर बेहद खुश दिखे, और उनके मन में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ने लगी,क्योंकि -शा. स्कूल में कॉपी पेन एवं पानी बोतल स्वयं खरीदना पड़ता है और सब उनको भागवत साहू के द्वारा उपहार के रूप में दिया गया है तो उनकी खुशी से अलग ही चेहरा दिखा। वही बात किया जाए ग्रापंचायत गुडेली में भागवत साहू जो एक युवा नेता के रूप में जनसेवा कर रहे हैं उनकी छवि कुछ ना कुछ सामाजिक कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कॉपी पेन एवं पानी बोतल वितरण करके समाज को एक अच्छी विचार एवं सुंदर संदेश भेजा है कि – सबको पढ़ना है सबको बढ़ाना है ।
वहीं भागवत साहू का कहना है कि – आज शिक्षा हर एक व्यक्ति को जरूर मिलना चाहिए,  क्योंकि शिक्षा वह महत्वपूर्ण विषय है जो प्रत्येक आदमी को अज्ञानी से ज्ञानी बनता है , भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने में मदद मिलता है । इस जन्म दिवस के कार्यक्रम में महेश साहू, टीनू बरेठ, किशोर पटेल, चंदन चौहान, संजू  सिदार, टिकेंद्र साहू, योगेश यादव, रूपेंद्र यादव  प्रकाश श्रीवास शामि ल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest