*राष्ट्रीय कार्यशाला में विधायक कविता हुई शामिल*

बिलाईगढ़ । विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय विधायकों की कार्य शाला में शामिल हुईं । यह कार्यशाला देशभर के विधायकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई, जहाँ विधान प्रक्रिया, नीति निर्माण, डिजिटल गवर्नेंस व जनप्रतिनिधियों की भूमिका जैसे विषयों पर केंद्रित सत्रों का आयोजन हुआ । इसमें अनेक राज्य से विधायकों के साथ संवाद का अवसर मिला , जिससे अनुभव और विचारों का आदान-प्रदान हुआ । कविता प्राण लहरें ने बताया कि – कार्यशाला के दौरान मिले नए दृष्टिकोण, योजनात्मक ज्ञान को अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास कार्यों में सार्थक रूप से लागू करेंगी । लहरे ने कहा कि – ऐसे आयोजनों से न केवल जन प्रतिनिधियों का क्षमता विकास होता है, बल्कि क्षेत्रीय सेवा के प्रति नई ऊर्जा भी मिलती है। इस राष्ट्रीय आयोजन में कविता लहरे की उपस्थिति न केवल क्षेत्र की सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि – हमारे जनप्रतिनिधि निरंतर जनहित , नवाचार के प्रति सजग और समर्पित हैं।