जिला पंचायत अध्यक्ष ने बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिए बेहतर इलाज के निर्देश

सारंगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने बिलाईगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली।
उन्होंने दवा वितरण कक्ष, महिला वार्ड, ओपीडी, शिशु वार्ड, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं तथा प्रबंधन की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि सभी मरीजों की देखभाल प्राथमिकता के आधार पर की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में आवश्यक दवाएं हमेशा उपलब्ध रहें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को अनावश्यक परेशानी न हो।
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने और मरीजों के बेड पर साफ-सुथरे चादर बिछाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला प्रसव कक्ष का भी अवलोकन किया तथा वहां की व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।