
रायपुर। निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भंते डा जीवक साहेब बुद्ध मंदिर , कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के कोषाध्यक्ष केपी साहू कर रहे थे । स्वागत भाषण आश्रम के अध्यक्ष आत्माराम के द्वारा दी गई ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि – बिना गुरु के ज्ञान प्राप्ति संभव ही नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केपी साहू ने कहा कि – गुरु का स्थान सबसे ऊंचा होता है। अंधेरे से हमें प्रकाश की ओर गुरु ही ले जाते हैं। अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। गुरु शिष्य परम्परा पर भजन की प्रस्तुति भी दी गई । कार्यक्रम में दलजीत साहू, गौकरण साहू, प्रेमा दास, रामाधार साहू, विनोद साहू, अशोक साहू, तिलक वर्मा, कुमार भारद्वाज, उर्मिला साहू, प्रेमलता साहू, शीला साहू, लक्ष्मी साहू, जयंती साहू के अलावा आश्रम परिवार के ट्रस्टी गण, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण, युवा और महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ ही गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह जानकारी आश्रम के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दीनदयाल साहू के द्वारा दी गई ।