CSC दिवस पर उत्कृष्ठ कार्य के लिए लक्ष्मी केशरवानी सम्मानित

सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ में बैंकिंग सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लक्ष्मी केशरवानी को CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम 11 जुलाई 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लक्ष्मी केशरवानी को सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
लक्ष्मी केशरवानी ने वर्ष 2024-2025 के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से CSC से जुड़कर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ठ कार्य किया है। उनकी सेवाओं से हजारों लोगों को बैंकिंग, आधार, पेंशन और सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।
लक्ष्मी केशरवानी सारंगढ़ के निवासी हैं और विगत वर्षों से निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीक के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं को सरल बनाने में जुटे हैं। सम्मान पाकर उन्होंने प्रदेश नेतृत्व और विभागीय अधिकारियों के प्रति आभार जताया।