*शाप्रा शाला दहिदा में गुरु पूर्णिमा का आयोजन*

सारंगढ़ । शाप्रा शाला दहिदा में गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे श्रद्धा, उल्लास व पारंपरिक भावना के साथ मनाया गया। गुरु अज्ञान को दूर कर ज्ञान, संस्कार और आत्मबल से जीवन को आलोकित करते हैं। प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने बताया कि – हमारे प्रा. शाला दहिदा में गुरु शिष्य के परंपरा को निभाते हुए गुरु पूर्णिमा को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि – गुरु वह दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश में रूपांतरित कर देते हैं। गुरु ही जीवन के पथ प्रदर्शक , संस्कारों के निर्माता और आत्मा के जागृति स्वरूप होते हैं। गुरु के गुण छात्रों के विकास और शिक्षा में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक आदर्श गुरु छात्रों का ज्ञान, नैतिकता और जीवन के मूल्यों की शिक्षा देता है और उन्हें उनके लक्ष्यो को प्राप्त करने में मदद करता है , गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। इस लिए भगवान ने गुरु का दर्जा सबसे ऊपर रखा है । इस आयोजन में असरिता टोप्पो सहायक शिक्षक एल.बी., संजय कुमार मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी, खेमराज पटेल व सभी विद्यार्थी गण उपस्थित रहे, इस शानदार आयोजन के लिए संकुल समन्वयक अशोक कुमार खरे व संकुल प्राचार्य बीरेन्द्र अनंत ने शालेय परिवार को बधाई दी ।