*महात्मा गांधी नरेगा द्वारा 8163 पौधो का रोपण*

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के आदेश पर, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर एवं सीईओ राधेश्याम नायक के मार्गदर्शन व जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह की उपस्थिति में जपं सारंगढ़ में 07 जुलाई 25 से 11 जुलाई 25 तक एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । महात्मा गाँधी नरेगा से तैयार किये गए , वन विभाग के नर्सरी बटाउपाली ब एवं उद्यान विभाग के नर्सरी बेलटिकरी से पौधा वितरण कर पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास हितग्राही द्वारा 3304 ,विहान समूह के सक्रिय महिलाओं द्वारा 2327 पौधा , ग्राम पंचायत के पदाधिकारियो सरपंच, उपसरपंच,पंच , सचिव व अन्य कर्मचारियों के द्वारा 1094 पौधा रोपण कियें वही तालाब मेंड़ , अमृत सरोवर मेंड़ स्कुल में 1438 वृक्षो का रोपण किया गया । वृक्ष लगाते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने हितग्राहियों को शपथ दिलाते हुए कहीं कि -लगाए गए पौधों का देखभाल, सुरक्षा के साथ ही साथ उसे पल्लवी पुष्पित करने के लिए मेहनत करने की जिम्मेदारी आप सभी की होगी । उक्त कार्यक्रम में पीओ युवराज पटेल, जपं सदस्य कोमल शशि पटेल भी उपस्थित रहे।