
सारंगढ़ । जिले में शिक्षा विभाग को नई दिशा देने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है । जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के पद पर जोइधा राम डहरिया को नए प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है । वे इससे पहले जिला महासमुंद के बसना विकासखंड में विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के रूप में कार्यरत थे । जोइधा डहरिया के पदभार ग्रहण की खबर मिलते ही स्थानीय शिक्षकों कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कई लोगों ने उम्मीद जताई है कि – उनके नेतृत्व से जिले के शिक्षा के स्तर में सुधार होगा
जोइधा राम डहरिया आने वाले कुछ दिनों में सारंगढ़ में पदभार ग्रहण करेंगे । इसके बाद वे जिले के सभी विकास खंडों व स्कूलों की समीक्षा बैठक ले सकते हैं । डहरिया जी एक अनुभवी , समर्पित अधिकारी माने जाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी पकड़ प्रशासनिक कार्यशैली को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी दी गई है । सारंगढ़ जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की उम्मीद अब उनसे की जा रही है। प्रशासन द्वारा की गई इस नियुक्ति को शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । जोइधा डहरिया की नियुक्ति से जिले के स्कूलों में अनुशासन, गुणवत्ता और प्रबंधन में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है ।