*सहसपुर शिक्षकों का पूजन कर मना गुरु पूर्णिमा*

सारंगढ़ । मा.शाला सहसपुर में गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शाला की प्रधान पाठिका का श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी ने बच्चों को गुरु के महत्व और गुरु का सम्मान के बारे में सीख दी । इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सविता अमित सारथी एवं उनके पतिदेव श्रीमान अमित सारथी की गरिमामई उपस्थिति थी श्रीमती सविता अमित सारथी प्रधान पाठक श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी की भूतपूर्व छात्रा रहीं हैं ,उन्होंने अपने शिक्षिका को श्रीफल पेन देकर तिलक चंदन कर आरती उतार कर चरण स्पर्श कर सम्मान किया तथा सभी शिक्षिकाओं का भी उन्होंने पेन देकर तिलक लगाकर आरती उतार कर सम्मान किया । शाला के सभी बच्चों ने गुरु को तिलक लगाकर फूल अर्पण कर उनका सम्मान किया चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । अंत में जलपान के साथ तथा बच्चों को चॉकलेट पूरी खीर परोसा गया, शालेय परिवार की तरफ से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सविता अमित सारथी को साधुवाद देते हैं ईश्वर उनको बहुत यशस्वी बनाए। इस समारोह में शिक्षक श्रीमती विजय लक्ष्मी गोपाल ,श्रीमती सरिता देवांगन,संजय कुमार जायसवाल गौरीशंकर साहू की उपस्थित रही ।