*बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार*

बिलाईगढ़, 10 जुलाई 2025: बिलाईगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ट्रैक्टर ड्राइवर को खंभे से बांधकर मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हेमंत नीकी कृष्णा, धनीराम केवट, दिलीप केंवट, छोटेलाल केवट, राकेश नायक, विजय केंवट और रामभरोस केवट के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 7 जुलाई 2025 को एक ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसे एक खंभे से बांध दिया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस टीम ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवकुमार धारी और उनकी टीम शामिल थी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।