
बिलाईगढ़ । ॐ अलौकिक आश्रम बोरसी में गुरु पूर्णिमा के महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाएगा । जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है । ॐ अलौकिक आश्रम बोरसी में महाऔघड़ रौद्र बाबा का दरबार प्रत्येक रविवार को लगता है । गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरु महापर्व मनाने की तैयारी की गई है ।आश्रम के नरेंद्र राकेश ने बताया कि – गुरु पूर्णिमा पर यहां विशेष आयोजन किया जाता है और इस वर्ष दुर्लभ संयोग गुरु पूर्णिमा पर महा औघड़ रौद्रबाबा का जन्म दिवस दोनों एक ही दिन है ।इस विशेष संयोग को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है । गुरु भाइयों के द्वारा परम पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों को दूध से पद प्रक्षालन, आरती पूजन कर उपहार भेंटकर गुरु पर्व मनाया जाएगा । महाऔघड़ रौद्र बाबा जी के लगने वाले दरबार में प्रत्येक रविवार को सैकड़ो के तादाद में श्रद्धालु गण पहुंचकर अपने-अपने समस्याओं से निजात पाते हैं और उनकी मनोकामनाएं की पूर्ति निश्चित रूप से हो जाती है,इसलिए गुरु पूर्णिमा पर यहां हजारों के तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुमार देवांगन ने दी ।