BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHsurajpurअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुरदुर्गबलौदाबाजारबीजापुरमहासमुंदरायपुरसक्तीसरसिवासुकमा

बरमकेला बस स्टैंड के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में युवक की हत्या, पुलिस जुटी जांच में



सारंगढ़ बरमकेला।
बस स्टैंड के समीप स्थित निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स से सोमवार तड़के एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारम्भिक जांच में युवक की छाती पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या रात में ईंट और धारदार हथियार से की गई होगी।



सूचना मिलते ही बरमकेला थाना प्रभारी, डीएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, न ही किसी संदिग्ध का सुराग मिला है।

डीएसपी ने बताया कि “हत्या का समय देर रात का प्रतीत होता है। घटना स्थल से महत्वपूर्ण सुराग इकट्ठा किए गए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”



पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के लोगों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ने और मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास तेज़ किए जाएंगे।

इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी संदिग्ध जानकारी को तत्काल थाना या डायल 112 पर सूचना देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest