*बस स्टैंड के कॉम्प्लेक्स में मिली लाश हत्या या आत्महत्या ?*

सारंगढ़ । बरमकेला के बस स्टेण्ड से लगकर जहां पर नवनिर्मित काम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा था ।जिसमें एक अज्ञात युवक की लाश मिली है । इस घटना के बाद से बरमकेला क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । पुरे मामले पर बरमकेला पुलिस जुटी हुई है और बारिकी से जांच पड़ताल कर रही है।फिलहाल अज्ञात मृत युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है । मौका स्थल के परिक्षण करने पर संदेह हत्या का हो रही है । युवक की हत्या हुई है या फिर युवक ने आत्म हत्या की है। फोरेंसिक टीम का इंतजार बरमकेला पुलिस कर रही थी । जांच प्रभावित न हो इसलिए किसी भी व्यक्ति को अन्दर जाने नहीं दिया जा रहा है।पूरा मामला बरमकेला थाना का है , फिलहाल जांच के बाद ही होगा इस घटना का खुलासा । युवक कहां का है ? किस कारण से हत्या हुई ? अपराध को अंजाम किसने दिया ? क्या यह आत्म हत्या है ? आत्म हत्या का कारण क्या है ? इन सभी अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर ढुढ़ने के लिए पुलिस की पूरी टीम लगी हुई है । समाचार लिखे जाने तक सारे प्रश्न अनुत्तरित रहा ।