*भाजपा ने डॉक्टर मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद कियें*

सारंगढ़ । भाजपा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर उन्हें याद किया और उन्हें नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । भाजपा ने मरार धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की । अपने संबोधन में मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि – यदि देश के लिए जीना है, तो पहले देश के लिए मरने का साहस होना चाहिए । भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, अमर बलिदानी श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर नमन । एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे के उद्घोष के साथ उन्होंने कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके लिए राष्ट्र की एकता सर्वोपरि थी। शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रनीति में उनका अद्वितीय योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, जो भावी पीढ़ियों को सतत दिशा देता रहेगा।
जगन्नाथ केसरवानी ने कहा कि – भाजपा के कार्यकर्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताएं मार्ग व उनके जीवन मूल्यों को आत्मसात करें ।उनके आदर्शों को अपनाकर, विचारों को साकार रूप प्रदान करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । डॉ जवाहर नायक ने कहा कि – डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुर्मुखी प्रतिभा के धनी , शिक्षा विद् के रूप में विख्यात थे । अल्पायु में ही इन्होंने बैरिस्टर व कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने । विचारक तथा प्रखर शिक्षा विद् के रूप में उनकी उपलब्धि निरंतर बढ़ती गई ।उनकी क्षमता और बुद्धिमत्ता के कारण गांधी जी और सरदार पटेल जी के अनुरोध पर भारत के पहले मंत्रिमंडल में शामिल हो उद्योग मंत्री बने । संविधान सभा और प्रांतीय संसद के सदस्य और केंद्रीय मंत्री के नाते उन्होंने शीघ्र ही अपनी विशिष्ट स्थान बना लिया । मनोज जायसवाल ने कहा कि – डॉ श्यामा प्रसाद जनसंघ के संस्थापक थे वह कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । संगठन को बढ़ाने वाले व नई ऊंचाइयों तक ले जाने उनके विचारों को समझे और उस पर चलते हुए आगे बढ़े । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष पूर्व नपा अध्यक्ष अजय गोपाल ने किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ जवाहर नायक चंद्रा जी , जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमित तिवारी , जितेंद्र गुप्ता , जिला मंत्री निखिल केसरवानी, भाजपा नेत्री निर्मला बंजारे अनुपम रानी केसरवानी के साथ ही साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।