*हत्या का प्रयास व डकैती करने वाले 2 आरोपी और गिरफ्तार*

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय, एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा हत्या का प्रयास एवं डकैती के फरार आरोपीगण के गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित करने पर थानेदार कामिल हक़ के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई । अक्रं 318/25 धारा 109 (1), 310 (2) बी एन एस में प्रार्थी के लिखित आवेदन पर इसके छोटे भाई मयूरेश केशरवानी उर्फ बंटी घटना 2 जुलाई 25 के रात्रि में उसके दुकान पर कुछ लोगों ने जान लेवा हमला कर मारपीट कर चोंट पहुंचा कर उसके साथ लूट किये है उक्त आवेदन पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे 7 आरोपियों कों 3 जुलाई कों गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया था तथा फरार आरोपियों का तलाश किया जा रहा था । मुखबिर के सूचना पर प्रकरण के दो अन्य फरार आरोपी रोशन कुमार उर्फ़ मोनू तिवारी पिता नरेंद्र कुमार उम्र 19 वर्ष सा गोड़ीहारी, ओम प्रकाश उर्फ़ राजा साहू पिता नरसिंह साहू उम्र 24 वर्ष सा गोड़ीहारी कों गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया | प्रकरण के फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है। कार्यवाही में निरी. कामिल हक़, सहा. उपनिरीक्षक नरेंद्र मनहर, योगेश कुर्रे , ज्वाला बंजारे, पुरषोत्तम राठौर, ओमचंद साहू एवं स्टाफ की भूमिका रही ।