
सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर , अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे, पुलिस अनु.अधिकारी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में तथा चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर के कुशल नेतृत्व में चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01आरोपी गिरफ्तार किया गया । 6 जुलाई 25 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिरी सूचना पर ग्राम बैगीनडीह मैंन रोड मे तिलकराम सोनी ग्राम झीलगीटार का अपने मोटर साइकिल सीडी डीलक्स मे भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है । रेड कार्यवाही कर आरोपी को रंगे हाथ शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी तिलक राम सोनी आ. लक्ष्मण सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी झीलगी टार चौकी कनकवीरा थाना सारंगढ़ के कब्जे से कुल 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 रू व मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 0 6 GU 6461 कीमत ₹50 हजार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी टीकाराम खटकर, प्रधान आरक्षक भीम सेन सिदार, आर. बिहारी साहू, वीरेंद्र महंत और समस्त चौकी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।