*सीको काई कराते इंटरनेशनल रायपुर में बेल्ट परीक्षा आयोजित*

रायपुर, – सीको काई कराते इंटरनेशनल रायपुर द्वारा आयोजित बेल्ट परीक्षा में 14 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट और 51 खिलाड़ियों को कलर बेल्ट प्रदान किए गए। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने कराते का प्रदर्शन भी किया।
ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में शिवम प्रशांत, काजल कुर्रे, दीपक तारक, वंशिखा मोदी, काजल पुरैना, चैतन्य यदु, मयंक देवांगन, युवराज पुरेना, सागर भक्त सिन्हा, अपूर्वा बाजपेयी, विन्शी विक्टर, अंजलीना जॉनसन, अभिज्ञान तिवारी और दीक्षा रमानी शामिल हैं।
कलर बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में मोक्ष तारक, प्रणव ध्रुव, अद्विका नथानी, नाईशा कोहली, पियुष साहु, रुद्रांश गुप्ता और अन्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में रेशी तुलसीराम सपहा ने खिलाड़ियों को बेल्ट वितरित किए। इस अवसर पर संजीव सिन्हा, आदित्य तिवारी, आशीष शर्मा और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
*भवदीय:*
रेशी तुलसीराम सपहा
9575505913