BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर
गुड़ेली के पास दो मोटर साइकिल आपस में भिड़ीं*


सारंगढ़ । जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर बंजारी और गुडे़ली के बीच शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । दो बाइकों की आमने – सामने जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि – दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को चंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया । हादसे में घायल एक युवक की पहचान कपिस्दा निवासी के रूप में हुई है, जबकि – दूसरे बाइक सवार की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है, उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।