*पितृमोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ*

बिलाईगढ़। के ग्राम सूती उरकुली में श्रीमद्भागवत महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज कलश यात्रा से हुआ । श्रीमद् भागवत कथा 2 जुलाई से 10 जुलाई तक किया गया है । व्यास गद्दी पर किशोरी आराध्या शर्मा जी होंगे जो अपनी ओजमयी, आनंदमय वाणी से भागवत कथा का रसपान कराएंगी । 2 जुलाई को कलश यात्रा, वेदी पूजन, 3 जुलाई मंगलाचरण गोकर्ण कथा, 4 जुलाई सुकदेव एवं परीक्षित जन्म, 5 को कपिल अवतार, ध्रुवचरित्र , 6 को प्रहलाद चरित्र, श्री कृष्ण जन्मोत्सव , 7 को कृष्ण लीला ,माखन चोरी ,गोवर्धन पूजा, रासलीला, 8 को गोपी विरह गीत कंसवध, रुक्मणी मंगल, 9 को सुदामा चरित्र , परीक्षित मोक्ष ,कथा विश्राम , चढ़ोत्री, एवं 10 को वार्षिक श्राद्ध ,तुलसी वर्षा , हवन यज्ञांतस्नान , कपिला तर्पण पूर्णाहुति एवं भंडारा आरती का आयोजन किया गया है । यह कथा स्व. भूपेंद्र कुमार साहू स. शिक्षक एवं पितरों के उद्धार हेतु प्राचार्य राम कुमार साहू के द्वारा करवाया जा रहा है । अनुरोध किये है कि – अधिकाधिक संख्या में पधार पुण्य के भागी बने ।कथा श्रवण का समय दोप. 3 बजे से 7 बजे तक होगा ।