*बदमाशों ने किया बाज़ार में पत्रकार पर हमला*

सारंगढ़ । जिला बनने के बाद आम जनता को उम्मीद थी कि – अब पुलिस और प्रशासन से जनता की दूरी कम होगी , जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा लेकिन इस के विपरीत जिस तरह चाकू बाजी और मारपीट की घटना हों रही है लोगों के मन में हमेशा दहशत का माहौल घर करने लग गया है। बाज़ार में सरेआम पत्रकार पर हमला कर दिया। घटना मंगलवार को अंचल के घौठला बड़े बाज़ार में शाम तकरीबन 6 बजे पत्रकार जगन्नाथ बैरागी के साथ घटित हुआ। बैरागी अपने माताजी एवं भतीजी के साथ बाज़ार गये थे होटल में नास्ता लेते वक्त शराब के नशे मे धुत्त बसित सिदार नामक युवक अपने ही खड़ी गाड़ी से नीचे गिर गया । नशे के हालत में पत्रकार की खड़ी कार को देखकर यहा क्यो खड़ा किया है , कहकर गाली गलौच करने लगा प्रति उत्तर में जब पत्रकार द्वारा अश्लील गाली देने से मना करने पर बसित सिदार नामक युवक ने किसी नुकीली चीज से जान से मारने की नियत से गले में वार कर दिया एवं उसके साथी आनंद बरेठ नामक युवक ने बसित सिदार का साथ देते हुए पत्रकार से गाली और मारपीट में साथ दिया। वहा उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित की। पत्रकार के द्वारा थाना पहुंच इसका रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।