*लीलाबर महंत आवास मित्र कार्य से पृथक कियें गए*

सारंगढ़ । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत हित ग्राहियों से समन्वय कर आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाने , तकनीकी मार्ग दर्शन व सामाग्री उपलब्धता में सहायता के लिए चंवरपुर कलस्टर में आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन लीलाम्बर महंत का चयन किया गया था, किन्तु इनके द्वारा कार्यालयीन समीक्षा बैठकों में हमेशा अनुपस्थित रहने एवं ग्रापं अमेठी के अप्रारंभ, अपूर्ण आवास वाले हितग्राहियों के आईडी में किसी दूसरे के निर्माणाधीन आवासों का जियोटैग कर आगामी किस्त दिलाने हेतु अनियमितता की गई है , साथ ही आवास पूर्णता की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था । जिसका जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा आवास मित्र का कार्य करने में कोई रूचि नहीं लिया जाता है जिसके कारण इनके कलस्टर की प्रगति बहुत ही कम है। उक्त स्थिति को देखते हुए लीलाम्बर महंत को आवास मित्र के कार्य से पृथक किया जाता है । यह जानकारी सीईओ राधेश्याम नायक ने दी है एवं बताया कि – यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़


