*आज होगा वाजपेई जी के मूर्ति का अनावरण*

सारंगढ़ । प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री और नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव का सारंगढ़ आगमन हो रहा है वें यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के आदम कद प्रतिमा का अनावरण करेंगे । मूर्ति अनावरण के पूर्व संध्या में नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे जिनके द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के मूर्ति का निर्माण करवाया गया वे स्वयं इस उद्घाटन बेला से पूर्व माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा नपा अध्यक्ष पद से पृथक कर दियें गयें है । उप मुख्यमंत्री श्री साव जी एक महती आम सभा को भी संबोधित करेंगे । आम सभा स्थल का निरीक्षण करने पूर्व संध्या में ही एसडीएम प्रखर चंद्राकर , एडिशनल एसपी निमिषा पांडे , एसडीओपी स्नेहिल साहू , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे थे । उप मुख्यमंत्री जी आपके आगमन से पूर्व पूर्व नपा कार्यालय भारत माता चौक को समतल मैदान बना दिया गया है । क्या आपके द्वारा इस समतल भूमि में भूमि पूजन किसी विशेष निर्माण के लिए भी किया जाएगा ? ऐसी विचारधारा जन-जन के मन में है ।


