*योजनाओं के पूर्णता के लिए जपं में बैठक*


सारंगढ़ । जपं सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक के द्वारा सचिवों की बैठक लिए।जिस बैठक में 100 से भी अधिक सचिव उपस्थित रहे । मुख्य कार्यपालन अधिकारी नायक ने कहा कि – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत PWL एवं आवास प्लस के स्वीकृति हेतु शेष बचे हितग्राहियों का दस्तावेज जमा नहीं हो पाए हैं जिसे जल्द से जल्द जमा करने के लिए निर्देशित कियें । प्रथम किस्त प्राप्त अप्रारंभ आवासों को चालू कराने एवं द्वितीय किस्त प्राप्त अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित सीईओ नायक ने किया । वर्ष 2016 से 2023 तक के अपूर्ण आवासों में से जारी किस्त के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले हितग्राहियों के विरुद्ध वसूली प्रकरण हेतु पंचनामा तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा नहीं बना सकने वाले आवासों को निरस्त करने हेतु प्रस्ताव पारित करने के लिए निर्देशित किया गया ।जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरे हो चुके हैं तो उसे पंचायत अधिग्रहण कर यूजर्स चार्ज बैठक बुलाकर लगावे , विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत निर्माण कार्य जो अधूरे हैं उन्हें पूर्ण कराने के लिए प्रयास अभी से किया जाए , साथ ही साथ आसपास के खाली स्थान पर वृक्षारोपण किया जाए व वृक्षों को सुरक्षित किया जाए ।


