*प्रधानमंत्री आवास से बेघरों को मिला बसेरा – ममता सिंह*

सारंगढ़। जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने प्रेस को बताया कि – प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों को घर मुहैया कराना है जिनका सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 की पात्र परिवार एवं आवास प्लस सर्वे 2018 की सूची में नाम दर्ज हो तथा ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास रत सभी बेघर व जीर्ण शीर्ण घरों में रहने वाले परिवार को आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है । हितग्राहियों को 1लाख 20 हजार की राशि विभिन्न स्तर के निर्माण कार्य के प्रगति उपरांत जियो टेगिंग आधार पर सीधा हितग्राहियों के खाते में एफटीओ के माध्यम से प्रदान किया जाता है साथ ही इस योजना के अंतर्गत 90 मानव दिवस का मनरेगा मजदूरी भुगतान किया जा रहा है । जपं अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि – ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसे परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर आयी है जिनके पास अपना स्वयं का पक्का आशियाना नहीं है । ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण पक्की छत के नीचे सम्मान की जिंदगी जी रहे हैं । सरकारी योजना से किस तरह लोगों की जिंदगी बदल रही है , यह ग्रामीणों की झोपड़ी से पक्के मकान तक के सफर को देखकर पता चलता है ।


